ओम विदला ने कहा आप संसद में वोल रहे है या अदालत में

दरसल आज TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर केश के बदले सवाल पूछने के मामले में एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट संसद में पेश हुई

इस दौरान जब मनीष तिवारी भाषण दे रहे है तब लोकसभा स्पीकर ओम विडला ने तंज कस दिया

विडला ने कहा की ये संसद है , आप संसद में वोल रहे है अदालत में नहीं में स्पीकर हू कोई जज नहीं

इस पर तिवारी ने कहा मेने आज तक आपकी बात नहीं काटी, लेकिन ऐसा पहली बार है जब आपकी बात से असहमत हू

उन्होंने कहा की ये संसद न्याय करने बेठी है ,और सांसदों को अपने विवेक से फैसला करने का अधिकार रखना चाहिए

इसके लिए व्हिप जारी करना सरासर गलत है, इसे रद्द करना चाहिए

तिवारी के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा की महुआ को अपना पक्ष रखने का भी मौका नहीं दिया गया

उन्होंने कहा की किसी के खिलाफ हत्या का भी आरोप हो तब भी पक्ष रखने का मौका मिलता है