10 फरवरी को आएगी लाडली बहना योजना की अगली किस्त, सरकार ने दिए निर्देश

लाडली बहना योजना,

लाडली बहना योजना अगली किस्त : मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना की अगली किस्त 10 फरवरी को जारी करेगी। इस बार प्रदेश की महिलाओं को ₹1500 की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त होगी। मध्य प्रदेश सरकार ने अगली किस्त को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। जिन महिलाओं को अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाना है, उनकी सूची मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो सरकार द्वारा जारी की गई नई सूची में अपना नाम देख लीजिए, जिन लोगों का नाम इस सूची में होगा केवल उन्हीं को ही ₹1500 की राशि प्राप्त होगी।

लाडली बहन योजना की शुरुआत से लेकर अब तक प्रदेश सरकार महिलाओं को शुरुआत में ₹1000 एवं बाद में 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर करती आ रही है जिन महिलाओं ने इस योजना के लिए अपना आवेदन फार्म जमा किया था उन सभी महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त हो रही है।

इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं को हर महीने ₹3000 देने का वादा किया था इस योजना का लक्ष्य महिलाओं के खाते में सरकार द्वारा हर महीने ₹3000 ट्रांसफर करने का है लेकिन फिलहाल इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते में केवल 1250 रुपए ही जमा किए जा रहे हैं लेकिन अब इस योजना में राशि को मध्य प्रदेश सरकार बढ़ाने वाली है और प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं को अगले महीने से ₹1500 की आर्थिक सहायता राशि सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दी जाएगी।

सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा अगली किस्त का पैसा

जिन महिलाओं को मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना की अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर करेगी। उन सभी महिलाओं की सूची योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है।आप अगर इस योजना में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको लाडली बहना योजना की 2024 वाली सूची में अपना नाम देखना होगा। चलिए हम आपको बताते हैं किस तरह से आपकी सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

  • लाडली बहना योजना की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब यहां पर आपको दिखाई दे रहे अंतिम सूची वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद आपको दिखाई दे रहा है कैप्चा कोड को दर्ज करके सेंड ओटीपी वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • दर्ज किए गए मोबाइल पर चार अंको का एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दिखाई दे रहे बॉक्स में दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपने जिले का चयन करना होगा इसके बाद आपको अपने तहसील जनपद पंचायत का चयन करना होगा आखिर में आपको अपने गांव का चयन करना होगा और सच वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जिस गांव का आप चयन करेंगे उसे गांव की सूची अगले पेज में आपके सामने खुलकर आ जाएगी अब दिखाई दे रही सूची में से आपको अपना नाम सर्च कर लेना है अगर इस सूची में आपका नाम नहीं पाया जाता है तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की अगली किस्त में आपको पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा इसके लिए आपको लॉटरी बना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने स्टेटस को चेक करना होगा।

लाडली बहना योजना की अगली किस्त में मिलेंगे ₹1500

ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार अगर आपने लाडली बहना योजना की सूची में अपना नाम चेक कर लिया है और इस सूची में अगर आपका नाम पाया जाता है। तो मध्य प्रदेश सरकार 10 फरवरी को आपके खाते में ₹1500 की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर करने जा रही है। प्रदेश सरकार 10 फरवरी को एक करोड़ से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ देगी। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की महिलाओं को लाभ एवं इस योजना की सहायता राशि ट्रांसफर की जाएगी।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना की अगली किस्त का पैसा, सरकार ने जारी किए आदेश, देखें अपना नाम

Leave a comment