Ayushman Card 2024: आयुष्मान कार्ड से अब फ्री में करा सकते हैं, 10 लाख रुपए तक का इलाज, देखें

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत देश के 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना का संचालन देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को स्वास्थ्य सहायता देने के उद्देश्य से की गई है। योजना के तहत अभी इस समय ₹500000 तक का फ्री इलाज प्रदान किया जा रहा है।लेकिन अब चर्चा है कि 1 फरवरी 2024 को भारत सरकार द्वारा घोषित किए जाने वाले बजट में केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान के लाभार्थियों को 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में प्रदान कर सकती है। यानी कि अब इस योजना के बजट में पहले से ज्यादा पैसा प्रदान किया जाएगा जिसकी सरकार घोषणा कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो इसका लाभ देश के करोड़ों आयुष्मान कार्ड धारी व्यक्तियों को मिल सकेगा।

बजट में होगी आयुष्मान की चर्चा –

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले बजट 2024 में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया जा सकता है। इसमें अब तक लाभार्थियों को ₹500000 तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जा रहा था। यह इलाज लाभार्थी एक साल में एक बार करा सकते थे लेकिन अब भारत सरकार लागू किए जाने वाले बजट के दौरान इस योजना में राशि को डबल करने का ऐलान कर सकती है।जहां आपको एक साल में ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा था। वही अब आपको 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा इस योजना के अंतर्गत मिल सकता है। हालांकि इस विषय पर केंद्र सरकार की ओर से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो आयुष्मान कार्ड लाभार्थी हर साल 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।

कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को भी किया जाएगा योजना में शामिल –

भारत सरकार आने वाले सत्र में न सिर्फ आयुष्मान कार्ड की स्वास्थ्य कवर राशि को बढ़ाएगी बल्कि कहा जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा अब आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत कैंसर एवं ट्रांसप्लांटर जैसी गंभीर बीमारियों को भी शामिल किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो भारत के आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार इन गंभीर बीमारियों का इलाज आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत कर सकेंगे बता दे कि कैंसर और ट्रांसप्लांटर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में मरीज को एवं उनके परिवारों को काफी खर्च उठाना पड़ता है यदि सरकार इस योजना के तहत इन गंभीर बीमारियों को शामिल कर लेगी तो देश के करोड़ों लोगों को सीधे तौर पर लाभ प्राप्त होगा एवं इन बीमारियों के चलते उनके ऊपर पडने वाले आर्थिक बोझ को कम किया जा सकेगा।

30 करोड़ से ज्यादा बन चुके है आयुष्मान कार्ड –

भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के करीब 30 करोड लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं आगे भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का काम सुचारू रूप से चल रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव गांव सिविल लगाकर भारत सरकार लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवा रही है इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही उनसे मौके पर ही आवेदन फार्म भी जमा कराए जा रहे हैं ऐसे में बहुत से लोगों के आयुष्मान कार्ड बनना अभी बाकी है आयुष्मान कार्ड बनाने में अभी तक मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लोग सबसे आगे चल रहे हैं इन राज्यों में आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत सबसे ज्यादा लाभार्थी बन चुके हैं।

ऐसे बनवा सकते है अपना आयुष्मान कार्ड –

अगर आप भारत सरकार क्या आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपना आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की जरूरी पत्रताओं के बारे में जानकारी लेनी होगी इसके लिए आप योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं अगर आप इस योजना में आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं यहां पर आपको मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान कर दिया जाएगा जिसके लिए आपको अपने आधार कार्ड एवं राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

Leave a comment