Boycott Maldives: भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, कभी भी गिर सकती है Mohamed Muizzu की सरकार !

Boycott Maldives: प्रधानमंत्री Narendra Modi पर अपमानजनक टिप्पणी करना मालदीव की Mohamed Muizzu सरकार को काफ़ी भारी पड़ता नज़र आ रहा है। Maldives सरकार टिप्पणी करने वाले अपने तीनों नेताओं को सस्पेंड कर चुकी है। मगर India के सख़्त रुख़ से मालदीव की Mohamed Muizzu सरकार के सिर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। Maldives मे सरकार गिरने के आसार दिख रहे हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

क्योंकि मालदीव ( Maldives ) में विपक्ष के नेता, राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज़्ज़ू ( Mohamed Muizzu ) को सत्ता से बेदख़ल करने की माँग कर रहा है। मालदीव के सांसद अली अज़ीम ने तो सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म X पर सरेआम सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने की माँग की है।

उन्होंने X पर लिखा कि “मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू को उनके पद से हटाने के लिए क़दम उठाए जाने चाहिए।”

यानी भारत विरोधी रुख़ अपनाकर मालदीव की सरकार ही ख़तरे में पड़ गई है। मालदीव सरकार के खिलाफ विरोध शुरू हो चुका है। भारत में भी बीते दिनों Boycott Maldives सोशल मीडिया app X पर Trend कर रहा था।

इंडिया से दुश्मनी पड़ी महंगी, जल्द छिनेगी Mohamed Muizzu की कुर्सी !

maldives on india,maldives mp on india,boycott maldives trends in india,maldives india,maldives,maldives minister on india,maldives vs india,india maldives relations,india vs maldives,maldives india tensions,boycott maldives,india action on maldives,maldives vs lakshadweep,indai vs maldives,india maldives,maldives india ties,lakshadweep vs maldives,maldives india issue,india,india maldives hindi news,maldives mp on lakshadweep

आपको बता दे की Maldives की राजनीति में बड़ी खलबली मच चुकी है। मालदीव के President Mohamed Muizzu को इंडिया और पीएम नरेंद्र मोदी का अपमान बहुत महंगा पड़ने वाला है । मालदीव सरकार को भारत और पीएम मोदी के विरोध की भारी कीमत चुकानी होगी । आपको बता दे की अब तक तो सिर्फ भारत में ही मालदीव की Mohamed Muizzu सरकार का विरोध किया जा रहा था परंतु अब मालदीव में ही वहा के विपक्षी सांसद Ali Azim ही President Mohamed Muizzu की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग कर रहे है। आपको बता दे की हाल ही में चुनाव जीतकर Mohamed Muizzu Maldives के नए President बने है । और सरकार में आते ही उन्होंने भारत से पंगा ले लिया, भारत से ये दुश्मनी उन्हें महंगी साबित हो सकती है ।

Maldives की Economy हुई चकनाचूर !

भारत के साथ इस तरह का व्यवहार करने के बाद से Maldives की Economy पर खासा असर पड़ा है । आपको बता दे की Maldives की Economy एवं जीडीपी मे Tourism एक बहुत बड़ा रोल अदा करता है। Maldives की जीडीपी Tourism के ऊपर ही निर्भर है और भारत एक ऐसा देश है जहा से सबसे ज्यादा Tourist Maldives जाते है। ऐसे में भारत का विरोध Maldives की अर्थव्यवथा पर गहरा असर डालेगा।

Leave a comment