MP e uparjan 2024: म.प्र.समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन आज से शुरू

म.प्र.समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन आज से शुरू, @MP e uparjan 2024

Madhya Pradesh e Uparjan 2024 : समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है प्रदेश के किसान अपने लिए गेहूं का पंजीयन आज से कर सकते हैं। रवि विपणन वर्ष 2024 25 के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं की पंजीयन प्रक्रिया आज ( सोमवार ) से शुरू कर दी है। सभी किसान अपनी गेहूं की फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन केंद्र या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन प्रक्रिया 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगी। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार 15 मार्च से राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू कर देगी।

कृषि उपसंचालक कैसी वास्केल जी ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार रबी विपणन वर्ष 2024 25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 2275 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से करेगी। इसके बाद सरकार किसानों को बोनस प्रदान करती है तो किसानों का गेहूं 2700 रू प्रति क्विंटल तक जा सकता है। इसके लिए सरकार को राज्य के किसानों को 425 रू प्रति क्विंटल बोनस राशि देनी होगी। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसान 5 फरवरी से 1 मार्च के बीच अपना पंजीयन कर सकते हैं इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पंजीयन केदो की स्थापना की गई है किस घर बैठे एमपी किसान एप, एमपी उपार्जन अप और अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र पर जाकर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को पंजीयन के लिए मोबाइल ऐप की सुविधा भी प्रदान की है किस घर बैठे एमपी किसान ऐप के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं जिससे कि किसानों को पंजीयन केदो पर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और बड़ी आसानी से घर बैठे पंजीयन प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

किसान अपनी गेहूं का पंजीयन मोबाइल ऐप के अलावा अपने नजदीकी ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत कार्यालय लोक सेवा विभाग में जाकर पंजीयन प्रक्रिया को पूरा करवा सकते हैं। किसान गेहूं के पंजीयन के लिए सरकार द्वारा स्थापित किए गए पंजीयन केंद्र पर जाकर निशुल्क पंजीयन कर सकते हैं गेहूं एवं चने के पंजीयन के लिए सरकार द्वारा इन केंद्रों पर निशुल्क व्यवस्था रखी गई है। इसके साथ ही किसान एमपी ऑनलाइन या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ₹50 के शुल्क के साथ अपने पंजीयन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं यहां पर एमपी ऑनलाइन और सीएससी के लिए ₹50 का शुल्क निर्धारित किया गया है। सरकार द्वारा एमपी ऑनलाइन संचालक को कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ऑन से अपने केंद्र पर किसानों के लिए जरूरी सूचना को चिपकने एवं बैनर आदि लगाने का अनुरोध किया गया है और सभी किसानों को जरूरी सुविधाएं इन केंद्रों द्वारा प्रदान की जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

अगर आप एक किसान है और पंजीयन केंद्र पर अपना पंजीयन करने जा रहे हैं तो आप सभी लोगों के एक विशेष जानकारी होनी चाहिए पंजीयन प्रक्रिया के दौरान जिस बैंक खाते का विवरण आप देंगे उसे बैंक खाते में आपका आधार नंबर लिंक होना चाहिए मध्य प्रदेश सरकार उपार्जन पोर्टल पर खरीदी गई फसल का भुगतान आधार से लिंक बैंक खाते में करती है जो आधार कार्ड में आपका बैंक खाता डीबीटी एक्टिव होगा इस खाते में सरकार द्वारा फसल का भुगतान किया जाएगा अगर आप गेहूं की फसल समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्र पर जाकर भेजेंगे तो आपको अपनी गेहूं की फसल का भुगतान आपका आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में प्राप्त होगा इसलिए पंजीयन करते समय किस साथियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जिस बैंक खाता को वह पंजीयन करते समय प्रदान कर रहे हैं उसमें आपका आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है।

इसके अलावा पंजीयन करते समय प्रदान की जाने वाली समग्र आईडी पर भी किसानों को विशेष ध्यान देना चाहिए अगर आपके समग्र आईडी में किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है जैसे कि अगर आपकी समग्र आईडी में किस का नाम गलत पाया जाता है तो आपके पंजीयन में भी गलत नाम दर्ज हो जाएगा इसलिए आप पंजीयन करने से पहले अपने समग्र आईडी का सुधार कर लीजिए इसके लिए आप अपने ग्राम पंचायत में जाकर समग्र आईडी में संशोधन कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन समग्र अधिकारी वेबसाइट पर जाकर भी इसमें सुधार कर सकते हैं एमपी ऑनलाइन या फिर कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के माध्यम से भी आप अपनी समग्र में सुधार कर सकते हैं।

रबी विपणन वर्ष 2024 -25 : गेहूं /चने की पंजीयन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करे किसान अपना पंजीयन

Leave a comment