लाडली बहना योजना लाभ परित्याग क्या है क्या सच में लौटाने होंगे पैसे 2024?

लाडली बहना योजना लाभ परित्याग क्या है क्या सच में लौटाने होंगे पैसे?

( 26/12/2023)

लाडली बहना योजना लाभ परित्याग के बारे में अगर आपको नहीं पता है और क्या सच में आपको लाडली बहना योजना के सारे पैसे लौटाने होंगे इसकी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको देखने को मिल जाएगी।

लाडली बहना योजना हो जाएगी बंद नए मुख्यमंत्री ने क्या कहा सुनिए नहीं मिलेंगे ₹3000

दोस्तों हाल ही में मध्य प्रदेश की बहनों के बीच एक बड़ी चर्चा चल रही है जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि आपको लाडली बहना की योजना के पैसे वापस लौटाने होंगे और उन महिलाओं को एक आदेश की प्रति बात कर यह कहा जा रहा है कि आपको आप अपना labh parityag करना होगा और अभी तक प्राप्त सारी राशि को आपको सरकार को वापस लौटना होगा दोस्तों इस खबर की सच्चाई क्या है और क्या सच में आपको लाडली बहना में मिली राशि को वापस लौटना होगा चलिए जान लेते हैं।

दोस्तों सबसे पहले हम जानते हैं कि labh parityag kya hai दोस्तों लाडली बहना योजना का पोर्टल जब शुरू किया गया था तब इस योजना के पहले चरण में प्रदेश की बहुत सी महिलाओं ने आवेदन फार्म जमा कर दिया था प्रदेश की ऐसी महिलाएं जो इस योजना में पात्रता नहीं रखती है उन्होंने भी इस योजना में अपने आवेदन फार्म जमा किए थे

चुपके से जमा हो रहे हैं लाडली बहना योजना के तीसरे चरण के फॉर्म जल्दी करो यह काम

और उनको इस योजना की राशि प्राप्त हो रही है सरकार ने लाडली बहना की आधिकारिक पोर्टल पर लाभ परित्याग का एक विकल्प दे रखा है उन महिलाओं के लिए जो इस योजना में पात्रता नहीं रखती है फिर भी योजना का लाभ ले रही है यह महिलाएं labh parityag के विकल्प पर अपनी जानकारी भरकर इस योजना से अपने आप को बाहर कर सकती है।

प्रदेश की ऐसी महिलाएं जो लड़की बहना योजना में पात्रता नहीं रखती है भाई उन महिलाओं को अपने आप को लाभ परिचय करना होगा दोस्तों जान लेते हैं लेकिन महिलाओं को labh parityag करना जरूरी है।

तो उसे नीचे बताई गई इन महिलाओं को लाभ पर क्या करना होगा

  • अगर आप मध्य प्रदेश में किसी सरकारी पद पर पदस्थ हैं तो आपको लाडली बना योजना सेlabh parityag करना होगा।
  • अगर आप या फिर आपके परिवार में से कोई भी सदस्य आयकर दाता है तो आपको इस योजना से अपने आप को बाहर करना होगा।
  • अगर आप या आपके परिवार से कोई भी सदस्य विधायक या फिर संसद है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

दोस्तों ऊपर बताई गई पात्रता के अनुसार आपको labh parityag करना होगा।

अगर आपने भी लाडली बहना योजना में बिना पात्रता के आवेदन फार्म जमा कर दिया था तो अब आप अपना लाभ परित्याग कर सकते हैं इसके लिए आपको।

लाडली बहना योजना लाभ परित्याग क्या है क्या सच में लौटाने होंगे पैसे 2024?
  • यहां आपको सबसे ऊपर दिखाई दे रहे लाभ परित्याग वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपसे आपका लाडली बहना का आवेदन क्रमांक या फिर समग्र आईडी और आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा जिसको आपको Fill कर देना है।
  • इसके बाद आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी जमा करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपका लाभ परित्याग पूरा हो जाएगा जिसका SMS आपको आपके रजिस्टर मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा।

बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु : दोस्तों लाडली बहन योजना में अगर आप लाभ परित्याग करने का सोच रहे हैं तो आपको एक विशेष बात का ध्यान रखना होगा एक बार लाभ परित्याग कर देने के बाद आप फिर से इस योजना में आवेदन फार्म जमा नहीं कर पाएंगे और हमेशा के लिए इस योजना से Out हो जाएंगे

इसलिए अगर आप इस योजना में पत्र नहीं हो तब ही लाभ परित्याग करें गलती से या फिर उदाहरण के तौर पर लाभ परित्याग करने की कोशिश बिल्कुल नहीं करें अगर आपका गलती से लाभ परित्याग हो गया है तो आप इस योजना में लाभ नहीं ले पाओगे और ना ही भविष्य में इस योजना में फिर से आवेदन फार्म जमा कर सकते हो ।

लाभ परित्याग क्या है?

लाडली बहन योजना में पात्रता नहीं रखने वाली महिलाओं ने अगर इस योजना में आवेदन फार्म जमा कर दिए हैं तो उन्हें स्वेच्छा से इस योजना से अपने आवेदन को वापस लेने की प्रक्रिया को ही लाभ परित्याग कहा गया है।

लाभ परित्याग कैसे करें?

लाभ परित्याग करने के लिए आपको लाडली बहनों योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां दिखाई दे रहा है लाभ परित्याग बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।

Leave a comment