Ladli Behna Yojna 5th Installment : लाडली बहना योजना पांचवी किस्त खाते में आ गई

Ladli Behna Yojna 5th Installment : लाडली बहना योजना पांचवी किस्त खाते में आ गई
Ladli Behna Yojna

ladli Behna Yojna 5th Installment लाडली बहना योजना की पांचवी किस्त के रुपए 1250 आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहनपुर में लाडली बहना सम्मलेन के दौरान प्रदेश भर की 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों के खाते में जमा किये दोस्तों आज हमारे प्रदेश की सभी लाडली बहनों को लाडली बहना योजना की पांचवी किस्त के रुपए 1250 खाते में प्राप्त हो गए है |

यह काम कर लो वरना नहीं आएगी लाडली बहना योजना की अगली किस्त 1250 रुपए

लाडली बहना योजना के शुरुआत में इस योजना के तहत लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपए हर महीने की 10 तारीख को आधार dbt के माध्यम से भेजे जाते थे लेकिन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने कई कार्यक्रमों में ये घोषणा की थी की लाडली बहना योजना की राशी को 1000 रुपए से बड़ा कर 3000 रु तक किया जायेगा और इसी वादे को निभाते हुए cm शिवराज ने ladli Behna Yojna की राशी को बडाकर 1250 रुपए कर दिए है और आज लाडली बहनों को पूरे 1250 रु प्राप्त हुए है |

Ladli Behna Yojna 5th Installment में अभी तक आपको सिर्फ रुपए 1000 ही मिले है परन्तु हमें 3000 कबसे मिलेंगे इसका सभी लाडली बहनों को इन्तेजार है तो दोस्तों आज में इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताना चाहता हु की लाडली बहना योजना में 3000 रुपए सभी लाडली बहनों को मिलने वाले है | जैसे की आप जानते होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना  ( Ladli Behna Yojana ) की राशी को धीरे धीरे बढ़ाने का निर्णय लिया है इस योजना में राशी को धीरे धीरे बढाकर पूरे 3000 रुपए कर दिया जायेगा और ये राशी किस तरह से बड़ेगी आइये जानते है |

Ladli Behna Yojna Installment Chart ( Ladli Behna Yojna 5th Installment )

सबसे पहले मिले 1000 रुपए
फिर बड़कर होंगे 1250 रुपए
फिर बड़कर होंगे 1500 रुपए
फिर बड़कर होंगे 1750 रुपए
फिर बड़कर होंगे 2000 रुपए
फिर बड़कर होंगे 2250 रुपए
फिर बड़कर होंगे 2500 रुपए
फिर बड़कर होंगे 2750 रुपए
और आखरी में पूरे 3000 रुपए
Laldi Behna Yojna Next Installment Details

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया  ( Ladli Behna Yojana ) लाडली बहना योजना में किस तरह से राशी को बढाया जायेगा और कब आपको 3000 रुपए प्राप्त होंगे

Ladli Behna Yojna 5th Installment Kaise Dekhe

दोस्तों आप घर बेठे ऑनलाइन अपने मोबाईल से लाडली बहना योजना की किस्त देख सकते है आप पता कर सकते है की आपके खाते में लाडली बहना योजना के 1250 रुपए डाले है या नहीं Ladli Behna Yojna ka status cheak kese kare

लाडली बहना योजना का पैसा देखते ने के लिए आपको नीचे बताये गए Steps को Follow करना है –

Ladli Behna Yojana 7th Installment Date लाडली बहना 7वी क़िस्त कब आएगी ?

Step 1 :- सबसे पहले आपको लाडली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना है वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको यहाँ पर आवेदन एवं भुगतान की स्तिथि वाले आप्शन पर जाना है |

Ladli Behna Yojna 5th Installment : लाडली बहना योजना पांचवी किस्त खाते में आ गई

Step 2 :-  लाडली बहना आवेदन क्र./सदस्य समग्र आईडी एवं कैप्चा भरने के बाद ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे नीचे भरकर खोजें बटन पर क्लिक करना है |

Ladli Behna Yojna 5th Installment : लाडली बहना योजना पांचवी किस्त खाते में आ गई

Step 3 :- अब आपके सामने आपके लाडली बहना योजना की अब तक सारी भुगतान सम्बंधित जानकारी दिखाई देगी इसमें आप अब तक आपके खाते में जमा हुई राशी का विवरण देख सकते है ये जानकारी आपको हर महीने के हिसाब से दिखाई देगी अलग अलग महीने की राशी को आप देख सकते है |

Ladli Behna Yojna 5th Installment : लाडली बहना योजना पांचवी किस्त खाते में आ गई
लाडली बहना योजना आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
लाडली बहना योजना 10 दिसंबर को नहीं मिलेंगे ₹3000 जानिए पूरा सच

Leave a comment