Ujjain News: 1 मई से बाबा महाकाल की भस्म आरती ऑनलाइन बुकिंग को लेकर जारी होंगे नए नियम

ujjain-news-new-rules-will-be-issued-regarding-online-booking-of-baba-mahakals-bhasma-aarti-from-may-1

Ujjain News: उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, इसी बीच बाबा महाकाल समिति द्वारा की जाने वाली भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर नया नियम बनाया गया है. 1 मई से इस नियम को लागू कर दिया जाएगा. 1 मई से बाबा महाकाल मंदिर समिति द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के नियमों में बदलाव किया जाएगा.

बाबा महाकाल के मंदिर में ऑनलाइन बुकिंग के लिए अब तक केवल 15 दिन पहले बुक करने की सुविधा प्रदान की जा रही थी, परंतु अब नए नियम के अनुसार देश और दुनिया के समस्त भक्तगण भस्म आरती के लिए 3 महीने पहले बुकिंग करा सकेंगे. इस नए नियम से देश और दुनिया के लाखों भक्तों को फायदा होगा एवं भक्तों के बीच इस नए नियम से काफी ज्यादा खुशी देखी जा रही है. उज्जैन आने वाले श्रद्धालु 3 महीने पहले अब ऑनलाइन भस्म आरती के लिए बुकिंग करा सकेंगे.

3 महीने पहले बुकिंग की सुविधा देने के साथ-साथ मंदिर समिति द्वारा ऑनलाइन बुकिंग में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. अब आप 3 महीने के लिए बुकिंग केवल एक आधार कार्ड और एक मोबाइल नंबर से कर सकेंगे और अगले तीन माह तक इस एक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के माध्यम से अगली बुकिंग नहीं हो पाएगी.

1 दिन में की जा सकेगी 400 बुकिंग

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने वाले श्रद्धालु एक दिन में 400 बुकिंग कर सकेंगे. भस्म आरती के लिए मंदिर समिति द्वारा एक दिन में केवल 400 बुकिंग का नियम निर्धारित किया है. इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग का शुल्क पहले की तरह ही ₹200 ही रहेगा. ऑनलाइन बुकिंग भस्म आरती शुल्क में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

3 महीने पहले कर सकेंगे एडवांस बुकिंग

बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आ रहे श्रद्धालु पहले केवल 15 दिन पहले ही ऑनलाइन भस्म आरती के लिए बुकिंग कर सकते थे. जैसे कि श्रद्धालुओं को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था, परंतु अब 1 मई से लागू होने वाले नए नियम के अनुसार देश और दुनिया के तमाम भक्ति ऑनलाइन बुकिंग 3 महीने पहले कर सकेंगे. भस्म आरती के लिए बाबा महाकाल उज्जैन समिति द्वारा शुरू की गई आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी.

भस्म आरती के लिए 3 महीने पहले ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी एवं ऑनलाइन बुकिंग अब सुबह 8:00 बजे शुरू रहेगी. आप बाबा महाकाल के अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग हेतु आपको अपने आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.

ऐसे करे भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग

अगर आप विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं एवं भस्म आरती का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए अब आप 3 महीने पहले ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया के बारे में आगे जानकारी प्रदान की जा रही है.

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन बुकिंग हेतु शुरू की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • मुख्य पृष्ठ पर दिखाई दे रही बुकिंग वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए
  • अब आपके यहां अपनी जरूरी जानकारी एवं बुकिंग की तिथि और समय दर्ज करना होगा
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको बुकिंग हेतु भुगतान करना होगा
  • सफलतापूर्वक भुगतान हो जाने के बाद आपकी बुकिंग कंफर्म हो जाएगी

बाबा महाकाल की भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग केवल सुबह 8:00 बजे शुरू होती है, इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना होगा, कि आप बुकिंग सुबह 8:00 बजे कर ले अन्यथा सीट फुल हो जाने के बाद आप बुकिंग नहीं कर पाएंगे.

Leave a comment