MP News: अमरकंटक यात्रा के दौरान सड़क पर मामा शिवराज को देख रोने लगी महिलाएं “मामा जी वापस आओ के लगे नारे”

MP News: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan )अपने परिवार सहित दो दिन के अमरकंटक दौरे पर हैं इस दौरान रास्ते में महिलाएं उन्हें देखकर रोने लगी “मामा जी वापस आओ के नारे” भी लगने लगे।

दोस्तों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) 2 दिन के अमरकंटक दौरे के दौरान सड़क मार्ग से अमरकंटक के लिए रवाना हुए यात्रा की शुरुआत मंडीदीप से की गई यहां से अब्दुल्लागंज भोपाल होते हुए मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जबलपुर अमरकंटक पहुंचे जहां रास्ते में प्रदेश की लाडली बहनों ने उनका भव्य स्वागत रखा इसी दौरान अमरकंटक और बरगी में महिलाएं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) से लिपटकर रोने लगी और जोरो से “मामा जी वापस आओ के नारे लगने लगे”।

दोस्तों मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री नहीं रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) का यह पहले इतना लंबा सड़क दौरा है उन्होंने अपने परिवार के साथ दो दिन के लिए अमरकंटक में मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने के लिए यात्रा शुरू की है वह अपने परिवार के साथ अमरकंटक के लिए रवाना हो चुके थे इसी बीच रास्ते में जब महिलाओं ने अपने मामा मुख्यमंत्री को जाते हुए देखा तो उनके भव्य स्वागत के दौरान महिलाएं उन्हें रोक कर रोने लगी।

दोस्तों कल जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से बरगी के लिए सड़क मार्ग से निकले तब रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत रखा गया था। भाजपा के कार्यकर्ताओं या फिर आम जनता सभी अपने मामा से मिलने के लिए सड़क पर मौजूद थे।

मोटरसाइकिल पर विधानसभा पहुंचने वाले आदिवासी विधायक Kamleshwar Dodiyar अब सांसद बनने का देख रहे हैं सपना

इस यात्रा के दौरान कहीं पर प्रदेश की लाडली बहनों ने अपने भैया शिवराज सिंह चौहान को तिलक लगाकर अभिवादन किया तो कहीं प्यारी भांजिया उनसे लिपटकर रोने लगी।

दोस्तों यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ जो भव्य स्वागत की तस्वीर आ रही हैं इसके अलावा जो वीडियो आ रहे हैं जिसमें महिलाएं और भजिया उनसे लिपटकर रो रही हैं यह सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं हर जगह पूर्व मुख्यमंत्री ( Shivraj Singh Chouhan ) को चाहने वालो का जनसैलाब एवं जनता द्वारा दिखाई जा रहे उनके प्यार की चर्चाएं कर रही हैं अब लोगों को लगने लगा है कि इसी प्यार और सद्भाव के चलते ही मामा साडे 16 साल से अधिक वर्ष तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहे।

अब आपको बताते हैं कि अपने प्यारे मामा का स्वागत यात्रा के दौरान कहां-कहां पर किया गया।

  • शिवराज सिंह चौहान का पहला स्वागत भोपाल से निकलते ही मंडीदीप में किया गया।
  • इसके बाद मामा अब्दुल्लागंज पहुंचे वहां भी उनका भव्य स्वागत किया गया।
  • इसके बाद शिवराज सिंह चौहान सुल्तानपुर जोड़, बाड़ी, नूर नगर, बरेली, उदयपुर, देवरी, तेंदूखेड़ा, राजमार्ग चौराहा, विक्रमपुर, बेलखेड़ा, उमरिया, भेड़ाघाट, जबलपुर और श्रमोदय स्कूल मंगली में शिवराज सिंह चौहान का आखिरी स्वागत किया गया।
  • इसके बाद रात करीब 11:00 बजे शिवराज बरगी पहुंच पाए।

शिवराज सिंह चौहान अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तो नहीं रहे अब उनके पास केवल पूर्व मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल है इसीलिए रास्ते में उनका इतना भव्य स्वागत किया जा सका।

दोस्तों मामा के लिए उमड़े इस जन सैलाब एवं छोटी-छोटी बच्चियों बहनों द्वारा दिए गए इस प्यार को देखकर कहा जा सकता है की शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के दिल में बसते हैं जनता उनसे कितना लगाव रखती है उनकी तस्वीर आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं।

MP News: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने मंच से दी कलेक्टर और पटवारी को चेतावनी

shivraj singh chouhan

1 thought on “MP News: अमरकंटक यात्रा के दौरान सड़क पर मामा शिवराज को देख रोने लगी महिलाएं “मामा जी वापस आओ के लगे नारे””

Leave a comment