पुराने वोटर कार्ड को नया कैसे बनाए? Voter ID Card Replacement in 2024

Voter ID Card Replacement in 2023

Voter ID Card: नमस्कार दोस्तो अगर आपके पास पुराना वोटर कार्ड है तो अब आप उसे एक दम नया हाई क्वालिटी का PVC कार्ड में बदल सकते है । तो आज हम आपको voter ID Card Replacement के बारे में बताने वाले है । इसलिए दोस्तो आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए

दोस्तो वोटर कार्ड एक बहुत ही जरूर दस्तावेज है इसके विना हम वोट भी नही डाल सकते साथ ही वोटर कार्ड हमारे लिए तमान सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करता है।

How To Apply For New Voter id Card Online in 2023 ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनाए

वोटर कार्ड हमारे लिए एक जरूरी  पहचान दस्तावेज़ के रूप में काम करता है जिसका use करके हम हमारी पहचान और पते को प्रमाणित करते है। 

तो चलिए  दोस्तो अब हम जानते है की आप कैसे अपने पुराने वोटर कार्ड को नया PVC कार्ड में बदल सकते है । दोस्तो पहले पुराना कागज का प्रिंट किया हुआ वोटर कार्ड हमे मिलता था लेकिन ये कार्ड कागज का होने के कारण इसके जल्द खराब होने का खतरा बना रहता है । कागज का कार्ड होने के कारण हमारे कार्ड जल सकता है , पानी में गीला हो सकता है । इन्ही सभी दिक्कतों से बचने के लिए सरकार ने अब नया PVC voter Card शुरू कर दिया जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते है । 

नया Voter ID Card कैसे बनवाए ?

दोस्तो नया वोटर कार्ड मंगवाने के लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की हम आगे आपको बताने वाले है । 

  • सबसे पहले दोस्तो आपको जाना होगा वोटर कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जिसका लिंक है https://voters.eci.gov.in/ 
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉग इन बटन पर क्लिक करना है। 
  • आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग इन कर सकते है।  मोबाइल पर आपको एक otp प्राप्त होगी जिससे की आप लॉग इन प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे। 
  • अब आपको वेबसाइट में दिखाई दे रहे voter Card Replacement वाले बटन पर क्लिक करना है ।
  • यहां आपकी आपके पुराने वोटर कार्ड में लिखा हुआ Voter ID Card Number डालना होगा इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने आपकी वोटर कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आपका नाम , पिता का नाम , और आपका पता देखने को मिल जायेगा 
  • जानकारी का मिलान करने के बाद voter ID Card Replacement वाले बटन पर क्लिक करके इस फॉर्म सबमिट कर देना है ।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा जिसे आपको कही save करके रख लेना है। 

दोस्तो ऊपर बताए गए सारे प्रोसेस को follow करके आप एक नया PVC voter Card ऑर्डर कर सकते है ।

नया वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

दोस्तो अगर आप अपने नए वोटर कार्ड को डाऊनलोड करना चाहते हो तो अब आप अपने मोबाइल से भी इस काम को कर सकते है। बहुत ही आसान प्रोसेस है वोटर कार्ड डाउनलोड करने की चलिए आपको बताते है वोटर कार्ड डाउनलोड करने का तरीका । 

वोटर कार्ड कैसे बनाए How To Make New Voter Id Card?

दोस्तो वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको वोटर कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट

https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा । इसके बाद यहां आपको Epic Download का एक बटन दिखाई देगा जिसपर जाकर आपको अपना रिफरेंस नंबर इंटर करना होगा इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक opt जाएगा जिसको आपको fill करना होगा इसके बाद आपके मोबाइल में एक pdf file के रूप में आपका वोटर कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।  

दोस्तो आज के पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पुराने वोटर कार्ड को कैसे आप नया बनवा सकते है इसके बारे में जानकारी दी । आशा करते है आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर करना मत भूलना।

Leave a comment